
लखनऊ, 22 जनवरी 2025:
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में वोटरों को जागरुक करने के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को राज्य स्तरीय वॉकथान का आयोजन किया जाएगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से सुबह आठ बजे शुरू होने वॉकथान में एनएसएस, भारत स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, खिलाड़ी, विद्यार्थी आदि शामिल होंगे।
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा मुख्य अतिथि के रूप में वॉकथान को झंडी दिखाएंगे। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट से शुरू होने वाले वॉकथान में शामिल लोग हजरतगंज रोड और सहारागंज होते हुए वापस स्टेडियम ग्राउंड लौटेंगे। उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा मतदाता शपथ दिलाएंगे।
इस वॉकथान के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम विशाख जी. ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों को परखा और जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रशासन के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
