मयंक चावला
आगरा, 11दिसम्बर 2024:
आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा ने बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न की घटनाओं पर कड़ा विरोध जताया।
महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने कहा कि हिंदू महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू महिलाओं को भारत लाने की इजाजत देने की मांग की गई। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “हमें सिर्फ दो घंटे का समय दीजिए, बांग्लादेश का सीना फाड़कर वहां तिरंगा झंडा लहरा देंगे।”
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश विरोधी नारे लगाते हुए इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की अपील की। मीरा राठौर ने कोलकाता को बांग्लादेश से जोड़ने संबंधी विवादित बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बांग्लादेश की आक्रामक नीतियों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर पूरे देश में जन आक्रोश है। अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस मुद्दे को लेकर सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग जारी रखेगी।