Lucknow City

लखनऊ : हाउस टैक्स वसूली के लिए जोन-4 में विशेष शिविर.. इन समस्याओं का मौके पर कराएं समाधान

बकाएदारों की सहूलियत के लिए नगर निगम की पहल, जोन-4 क्षेत्र के खरगापुर सरसवां वार्ड के सेक्टर-4 और सेक्टर-1 में तीन स्थानों पर अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी

लखनऊ, 7 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने बकाया गृहकर वसूली करने और करदाताओं को तत्काल समाधान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज जोन-4 क्षेत्र में विशेष शिविरों का आयोजन किया है। शीतकालीन अवधि में बढ़ते दबाव और शिकायतों को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है, जिससे करदाताओं को अपने वार्षिक गृहकर से संबंधित प्रक्रियाओं को सरल और समयबद्ध तरीके से पूरा करने में सुविधा मिल सके।

जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के निर्देश पर तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें निर्धारित स्थानों पर दोपहर बाद 3 बजे तक उपस्थित रहकर करदाताओं की समस्याओं का समाधान करेंगी। कैंप प्रभारी, राजस्व निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी व्यक्ति की शिकायत लंबित न रहे और मौके पर ही उसका निस्तारण किया जाए।

पहली टीम को खरगापुर सरसवां वार्ड के सेक्टर-4 स्थित एलएसए ऑफिस में तैनात किया गया है। दूसरी टीम खरगापुर सरसवां के सेक्टर-1 स्थित सुलभ आवास परिसर में उपभोक्ताओं की सेवा में उपलब्ध रहेगी। वहीं तीसरी टीम सेक्टर-1 के ग्रीनवुड अपार्टमेंट परिसर में कैंप लगाकर गृहकर से संबंधित समस्याओं का समाधान करेगी।

इन शिविरों में गृहकर वसूली, बकाया की जानकारी, मूल्यांकन में संशोधन, नामांतरण, बिल संबंधी सुधार और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी। मौके पर अधिकारी उपभोक्ताओं को यह भी बताएंगे कि किस प्रकार वे ऑनलाइन माध्यम से भी अपने कर का भुगतान कर सकते हैं। भविष्य में अनावश्यक देरी या दंड से कैसे बच सकते हैं।

नगर निगम ने करदाताओं से अपील की है कि वे इन शिविरों का अधिकतम लाभ उठाएं और अपनी कर-संबंधी समस्याओं का समाधान मौके पर ही कराएं। प्रशासन का कहना है कि ऐसे शिविर आगे भी विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सहूलियत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button