सतना /मैहर, 27 दिसंबर, 2024
मैहर की अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में गुरूवार की दोपहर उस वक्त कोहराम मच गया जब डीजल से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया, टैंकर के धमाके से मौके पर मौजूद तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, गंभीर घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सतना के बिरला अस्पताल में भर्ती एक मजदूर प्रभु दयाल कुशवाहा की मौत हो गई, एक मजदूर को मामूली चोट लगी है वहीं एक मजदूर लापता है, फैक्ट्री प्रबंधन पूरे घटनाक्रम में चुप्पी साधे हुए है, जिला प्रशासन घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के अंदर भरे डीजल टैंकर में बेल्डिंग का काम चल रहा था, चालक परिचालक और बेल्डर मौके पर मौजूद थे, तभी अचानक डीजल टैंकर फट गया, जबरदस्त धमाके के बाद फैक्ट्री में भगदड़ मच गई, ब्लॉस्ड में बदेरा के प्रभुदयाल कुशवाहा बुरी तरह घायल हो गया, जिसे फौरन सतना के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई है, घायल रामसिया कुशवाहा को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती किये जाने की जानकारी सामने आ रही है, ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के अंदर अफरा तफरी का माहौल हो गया, घटना के बाद फौरन पुलिस फैक्ट्री पहुंच गई, गुस्साए मजदूरों ने भरे डीजल टैंकर में वैल्डिंग कराने वाले इंजिनियर को पुलिस की मौजूदगी में घेरकर जमकर मारपीट कर दी, पुलिस ने इंजीनियर को बचा लिया वरना कुछ भी हो सकता था।