National

माघ मेला 2025: अयोध्या परिक्षेत्र से 270 बसें होंगी संचालित… परिवहन निगम ने शुरू की तैयारियां

स्नान पर्वों और सामान्य दिनों के लिए बस सेवा का प्लान तैयार, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 9 प्वाइंट बनाए गए

अयोध्या, 9 दिसंबर 2025:

प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला 2025 के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने तैयारी तेज कर दी है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार बड़े पैमाने पर बस संचालन की योजना बनाई गई है। छह प्रमुख स्नान पर्वों से दो दिन पहले और एक दिन बाद तक अयोध्या परिक्षेत्र से 270 विशेष बसें प्रयागराज भेजी जाएंगी। वहीं, मेला अवधि में सामान्य दिनों में प्रतिदिन 150 बसों का संचालन होगा।

माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व में पौष पूर्णिमा तीन जनवरी को मकर संक्रांति 15 जनवरी, मौनी अमावस्या- 18 जनवरी, बसंत पंचमी 23 जनवरी, माघी पूर्णिमा एक फरवरी और महाशिवरात्रि 15 फरवरी का दिन शामिल है।

बसों के संचालन के लिए अयोध्या परिक्षेत्र में नौ प्वाइंट बनाए गये हैं, जिसमें अयोध्या से 70, राजेसुल्तानपुर से 40, कमरियाघाट, सुलतानपुर से 50-50, टांडा से 20 और कादीपुर-चांदा, अकबरपुर, अमेठी और रामनगर से 10-10 बसों का संचालन प्रयागराज मेला क्षेत्र के झूसी बस स्टॉप के लिए किया जाएगा।

परिक्षेत्र में 491 बसों का बेड़ा है, जिसके मेला अवधि तक 500 हो जाने की संभावना है। मेला के दौरान यात्रियों को बसों की कमी नहीं खलेगी। यात्रियों की सुविधा के साथ व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। रामनगरी में मकर संक्रांति और बसंत पंचमी पर अयोध्या धाम बस स्टेशन से 120 बसों का संचालन आसपास के जिलों के लिए किया जाएगा, जिससे मेला में अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परिवहन से संबंधित दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा 20 बसें अयोध्या और 20 बसें प्रयागराज में रिजर्व रखी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button