लखनऊ, 4 मार्च 2025:
यूपी में चल रहे विधानसभा सत्र में सीएम ने महाकुंभ के सफल आयोजन और संभल पर खुलकर चर्चा की। आंकड़ों के साथ प्रदेश के विकास की बात रखी वहीं सपा पर सीधे हमले बोलकर उसे 2027 में जनता के वार से होशियार रहने को कहा।
आठ साल में यूपी ने देश की जीडीपी में दर्ज की दूसरे नंबर की हिस्सेदारी
आठ वर्षों में हम लोग प्रदेश की GSDP को दोगुना से ज्यादा पहुंचाने में सफल रहे हैं। देश की GDP में उत्तर प्रदेश की जो पहले हिस्सेदारी सातवें स्थान पर थी, आज वह नंबर दो पर आ गई है। हम अब देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। जिसने भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया, हम लोगों ने उसकी पूरी संपत्ति को जब्त करने और सख्त कानून बनाकर के उस पर कार्रवाई करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं।
दुनिया मे सुनाई देगी महाकुंभ की गूंज
सीएम ने कहा महाकुम्भ 2025, प्रयागराज अपनी भव्यता, दिव्यता और विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए छोड़कर संपन्न हुआ। महाकुम्भ प्रयागराज के आयोजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 3.5 लाख करोड़ का लाभ मिलने का अनुमान है। पूरी दुनिया में ‘सनातन’ का मान बढ़ा है। महाकुम्भ प्रयागराज के अभूतपूर्व आयोजन की गूंज पूरी दुनिया में वर्षों तक सुनाई देगी।
एक घटना ऐसी नहीं जो कठघरे में खड़ा करे,नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी साझा की
महाकुंभ में एक भी छेड़खानी,अपहरण, लूट व हत्या की घटना नहीं हुई। एक भी कोई ऐसा उदाहरण नहीं जो उत्तर प्रदेश या भारत या सनातन धर्मावलंबियों को कठघरे में खड़ा करता हो। महाकुंभ में एक नाविक परिवार ने 45 दिनों में 30 करोड़ कमाए। इनके पास 130 नौकाएं थीं। हर दिन 23 लाख कमाए। सपा कह रही थी महाकुंभ में नाविक समाज का शोषण किया इसका जवाब नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी खुद दे रही है।
संभल पर कहा- जो हमारा है हमें मिल जाना चाहिए
सीएम संभल को लेकर भी बोले, कहा कि संभल में 56 वर्षों के बाद 26 फरवरी को शिव मंदिर में जलाभिषेक का कार्यक्रम भी हुआ। वहां 67 तीर्थ 19 कूप थे। वहां एक शरारत के तहत निश्चित समय मे उन्हें नष्ट किया गया। अब इन तीर्थों को खोजना हमारी विरासत का हिस्सा है। हमने तो वही कहा है कि जो हमारा है, वह हमें मिल जाना चाहिए।
आस्था से खेल रही सपा, 2027 में सपा की नहीं सुनेगी जनता
समाजवादी पार्टी डॉ. राम मनोहर लोहिया जी का नाम तो लेती है, लेकिन उनके मूल्यों और आदर्शों से बहुत दूर जा चुकी है। उनके आचरण और आदर्श दोनों से दूर हो गई है। डॉ लोहिया ने कहा था सच्चा समाजवादी वही है जो सम्पत्ति और संतति से दूर रहे ये भी कहा था जब तक राम कृष्ण शंकर सबके आदर्श रहेंगे तक भारत का कोई बाल बांका नहीं कर सकता। इन तीनों पर सपा का कोई विश्वास नहीं है और आस्था से भी खिलवाड़ कर रही है। जनता आपको अनसुना कर रही है क्योंकि आप वोट बैंक से खिलवाड़ करने के अलावा कुछ नहीं करते। 2027 में भी सपा को जनता अनसुना करेगी। हम आस्था का सम्मान करते हैं इसलिए जनता हमे सुनती है।