
महाकुंभ नगर, 20 जनवरी 2025:
आस्था के महापर्व महाकुंभ में आम लोगों के साथ खास लोग भी बेहद सामान्य तरीके से अध्यात्म के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन मोदी भी हैं। महाकुंभ से उनका एक वीडियो सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में सचिन ने अपने दोस्तों संग महाकुभ में कबीर के भजन गाए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी नजर आए।
पेशे से कम्प्यूटर इंंजीनियर हैं सचिन
पीएम मोदी के भतीजे सचिन और भाई सामान्य व्यक्ति की तरह महासमागम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। मालूम हो कि सचिन पेशे से कम्प्यूटर इंंजीनियर और उनके दोस्त सीए हैं। महाकुंभ में आस्था की अलख जगा रहे सचिन को पहले से ही भजन गाने में रुचि है।
दोस्तों के साथ ग्रुप बना गाते हैं भजन
उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक भजन गायन ग्रुप भी बनाया है। वे हर शनिवार को अपने ग्रुप के साथ अहमदाबाद और गांधीनगर के अलग-अलग कैफे में जाकर हनुमान चालीसा और भजन गाते हैं। इस तरह युवाओं को अपने साथ जोड़ते हैं।






