जोधपुर, 26 दिसंबर, 2024
केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को अपने आवास पर आम जन से मुलाकात करते हुए जन सुनवाई की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कुंभ के महत्व पर बात करते हुए कहा कि कुंभ का हजार वर्षों का इतिहास है वैदिक सभ्यता से लेकर के महाभारत के काल में गुप्त शासन काल में चालुक्य वंश के समय में और उसके बाद पूरे मध्यकालीन भारत इतिहास में कुंभ का उल्लेख मिलता है । पिछले पूर्ण कुंभ में लगभग 20 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कुंभ में स्नान और दर्शन करने के लिए आए थे । पिछले अर्ध कुंभ में यह संख्या बढ़ कर 25 करोड़ हुई, अब अनुमान है कि इस बार के पूर्ण कुंभ में 45 करोड से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। इस बार का कुंभ ओर अधिक भव्य और दिव्य हो इसके लिए अधिक भाव हो इसको लेकर प्रशासन उतर प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है ।
कुंभ के लिए बनाए जाने वाले पेट्रोलिंग की संख्या को भी डेढ़ गुना बढ़ाया गया है । वहां डेढ़ लाख से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं कुंभ में आने वाले कल्पवासी जो पूरे समय में रहकर के वहां पर कल्प साधना करते हैं । उनकी संख्या 10 लाख की बजाय 20 लाख के आसपास रहने वाली है । उन सभी के लिए कुंभ एक अच्छा अनुभव बने ऐसा प्रयास हमारा है। 20 लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटक यहां आने की उम्मीद है। उन पर्यटकों को एक स्थान पर पूरे भारत का अनुभव मिल सके इसका प्रयास भी हमने किया है उतर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई 14 करोड़ भूमि दी है उस पर हम भारत के सभी प्रांतों पर क्राफ्ट कल्चर और कुजीन को प्रदर्शित कर सके इसके लिए कार्य किया जा रहा है। देश के सभी ख्यातनाम कलाकार इसमें पाना प्रदर्शन करेंगे । देश भर के आर्टिजन भी अपना प्रदर्शन करेंगे । अबकी बार का कुंभ दुनिया के लिए भारत की ताकत और सांस्कृतिक शक्ति को एक साथ देखने का एक अवसर होगा। 45 करोड़ से ज्यादा लोग लोग इस कुंभ में आएंगे भारत और चीन को छोड़ दे तो कई देशों की जनसंख्या भी इतनी नहीं। दुनिया के सबसे ज्यादा मानवों का।एकत्रीकरण इस कुंभ में होगा।