
महाकुंभ नगर 12 जनवरी 2025
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्नानार्थियों की सुविधा के लिए महाकुंभ में पुलिस ने ‘सुपर 20’ की 10 टीमें बनाई हैं।
ये टीमें 24 घंटे विभिन्न घाटों पर यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगी।
महाकुंभ के पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण के अगुवाई में पुलिस के 200 कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देकर इन 10 टीमों में शामिल किया गया है।
ज्ञातव्य है कि 45 दिन का महाकुंभ औपचारिक रूप से कल 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। मेला क्षेत्र में लाखों लोग पहले से आ चुके हैं और मकर संक्रांति से और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे।
स्नानार्थियों को संगम में स्नान करने में कोई असुविधा नही हो, ‘सुपर 20’ इसके लिए 24 घंटे तत्पर रहेंगी।






