
महाकुंभ नगर, 3 फरवरी 2024:
महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कुंभ मेला पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के अनुसार कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स से नेपाल के एक पुराने वीडियो को महाकुंभ का बताकर दुष्प्रचार किया जा रहा था।
इस वीडियो में भगदड़ की झूठी अफवाह फैलाते हुए दावा किया गया कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और शवों को कंधे पर ले जाया जा रहा है। इस वीडियो की तथ्य-जांच (फैक्ट चेक) की गई तो यह नेपाल का निकला। इसके बाद कुंभ मेला पुलिस ने इसका खंडन किया। इस भ्रामक जानकारी को फैलाने वाले सात एक्स अकाउंट की पहचान कर कोतवाली कुंभ मेला में केस दर्ज किया गया है।
ये हैं एक्स अकाउंट
1- Brajesh Kumar Prajapati (@brajeshkmpraja)
2- Rajjan Shakya (@RAJJANS206251)
3- Ashfaq Khan (@AshfaqK12565342)
4- Satyaprakash Nagar (@Satyapr78049500)
5- Priyanka Maurya (@Priyank232332)
6- Akash Singh Bharat (@Akashsinghjatav)
7- Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305)
इंस्टाग्राम पर भी भ्रामक वीडियो पोस्ट
इसके अलावा इंस्टाग्राम अकाउंट ‘टाइगर यादव’ (@tigeryadav519) से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें यह झूठा दावा किया गया कि महाकुंभ में शवों को नदी में बहाया जा रहा है और जीवित लोगों की किडनी निकाली जा रही है। इस वीडियो को सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार और जनमानस में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से पोस्ट किया गया था। पुलिस ने इस मामले का भी संज्ञान लेते हुए संबंधित अकाउंट के खिलाफ केस दर्ज किया है।






