Uttar Pradesh

महोबा एसडीएम ने पैतृक गांव में किया निकाह, उड़नखटोले से आया दूल्हा

हरेंद्र दुबे

कुशीनगर, 10 अप्रैल 2025:

यूपी के कुशीनगर जिले का सलेमगढ़ दर्जी टोला गांव माडर्न दौर में भी अपनी मिट्टी से जुड़े रहने का गवाह बना। यहां रहने वाले नसीम खान की पीसीएस बेटी सल्तनत परवीन की शादी लखनऊ के हीरा कारोबारी अहमद रजा खान से तय हुई। किसी लग्जरी होटल या रिसोर्ट के बजाय गांव में निकाह हुआ और दूल्हे राजा हेलीकाप्टर से पहुंचे। हेलीकॉप्टर के आइडिया ने इस शादी को और खास बना दिया।

लखनऊ के हीरा कारोबारी अहमद रजा से हुआ निकाह, स्कूल में उतरा हेलीकॉप्टर

नसीम खान की बेटी सल्तनत परवीन वर्तमान में महोबा में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। लखनऊ निवासी व हीरा कारोबारी अहमद रजा खान से उनकी शादी तय हुई। पिता नसीम खान ने बेटी की ख़्वाहिश के ही मुताबिक गांव में ही निकाह के लिए शानदार इंतजाम किए। बुधवार की शाम को पूरे जश्न भरे माहौल में बारात उनके गांव पहुंची। खुद दूल्हे राजा अहमद रजा खान हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इसके लिए सलेमगढ़ के जूनियर हाई स्कूल के मैदान में हेलीपैड बनाया गया।

आसपास गांवों से पहुंचे सैकडों लोग, तैनात रही पुलिस, खुश दिखे पिता व दादा

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांव में और हेलीपैड के पास पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। दुल्हन बनीं सल्तनत परवीन के दादा हनीफ खान व पिता नसीम खान ने बेटी पर गर्व करते हुए कहा कि सल्तनत भले ही उच्च पद पर तैनात हैं, इसके बावजूद उन्होंने निकाह के लिए अपने गांव को चुना। इस शादी को देखने के लिए सलेमगढ़ ही नहीं, आसपास के कई गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और रिश्तेदार पहुंचे थे।

गांव में ही पीसीएस अधिकारी सल्तनत ने ली प्रारंभिक शिक्षा

पीसीएस अधिकारी सल्तनत परवीन की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई, बाद में लखनऊ यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की और लखनऊ में ही रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। शहरी चकाचौंध को छोड़ कर गांव में शादी करने के फैसले से रिश्तेदार व गांव वाले भी खुश दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button