Uttar Pradesh

लखनऊ : एक लाख का इनामी दुष्कर्म और हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ, 21 मार्च 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी अजय शुक्रवार रात पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। अजय पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

मलिहाबाद क्षेत्र में हुई मुठभेड़

यह मुठभेड़ मलिहाबाद थाना क्षेत्र के देवम लान के पास हुई। मालूम हो कि आलमबाग बस अड्डे से अपने भाई के घर जा रही महिला को बुधवार रात को ऑटो में बैठाने के बाद चालक ने अगवा करके हत्या कर दी थी। महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थी। महिला मूल रूप से अयोध्या के रौनाही क्षेत्र की रहने वाली थी। पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों की तलाश के लिए छह टीमों का गठन किया था।

ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस

मलिहाबाद के एक अस्पताल से ऑटो की फुटेज और सर्विलांस के जरिए पुलिस को सुराग मिले।बृहस्पतिवार को पुलिस ने मलिहाबाद के सन्यासी बाग से दिनेश नामक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने खुलासा किया कि उसका सगा भाई अजय भी इस अपराध में शामिल था।

गिरफ्तार आरोपी ने किया घटना का खुलासा

दिनेश की पूछताछ से पता चला कि अजय ने महिला को आलमबाग बस अड्डे से ऑटो में बिठाया। रास्ते में दिनेश भी ऑटो में शामिल हो गया। महिला का मोबाइल छीनकर दोनों आरोपी उसे वाजिदनगर बाग ले गए, जहां दुष्कर्म के दौरान गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद वे महिला का मोबाइल, जेवर और बैग लेकर फरार हो गए।

शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि अजय हरदोई भागने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन अजय बाइक से भागने लगा। गिरने के बाद उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और अजय को गोली लगी। घायल अजय को सीएचसी और फिर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अपराधियों का है आपराधिक इतिहास

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अजय और दिनेश पेशेवर अपराधी हैं। दिनेश पर चोरी, दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट के आठ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अजय पर चोरी और गैंगस्टर एक्ट के 22 मुकदमे दर्ज थे।

मुकदमे में बढ़ाई गई दुष्कर्म की धारा

मामले में शुरू से ही दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थी। दिनेश की गिरफ्तारी के बाद अब दुष्कर्म की धारा 64(1) और लूट की धारा 309(4) भी जोड़ दी गई है। डीसीपी के अनुसार बीएनएस की धारा में दुष्कर्म के प्रयास की अलग से धारा नहीं है, इसलिए सीधे दुष्कर्म की धारा लगाई गई। मालूम हो कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में आलमबाग इंस्पेक्टर सहित सात पुलिस कर्मी गुरुवार को सस्पेंड कर दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button