Lucknow City

मलिहाबाद को मिली विकास की सौगात : दो करोड़ से बनेंगी सड़कें, विधायक जय देवी ने किया शिलान्यास

मलिहाबाद क्षेत्र में विकास की रफ्तार को मिलेगा नया आयाम, ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा, ग्रामीणों ने जताया आभार

प्रमोद कुमार

लखनऊ, 29 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में विकास की रफ्तार को नया आयाम मिला है। प्रदेश सरकार की त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से तीन नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन परियोजनाओं का शिलान्यास बुधवार को स्थानीय भाजपा विधायक जय देवी कौशल ने विधिवत हवन-पूजन और नारियल फोड़कर किया।

इस अवसर पर विधायक जय देवी कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा, किसानों को फसल बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

इन परियोजनाओं को वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शिलान्यास समारोह में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष विकास किशोर उर्फ आशू, मलिहाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा, माल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजकुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण से न सिर्फ यातायात में सुधार होगा बल्कि गांवों के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नया आयाम मिलेगा।

इन सड़कों का कराया जाएगा निर्माण

-मलिहाबाद ब्लॉक के गढ़ी संजर खां गांव में कमलेश मौर्य के घर से हरदोई रोड तक सड़क का निर्माण।
-काजी खेड़ा गांव से सेंधरवा गांव को जोड़ने वाली सड़क।
-माल ब्लॉक में शाहपुर से रघुनाथपुर गांव तक की सड़क, जो क्षेत्रीय संपर्क को और मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button