
नई दिल्ली, 9 जून 2025
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया 2000 करोड़ के क्लासरूम भ्रष्टाचार मामले में आज (9 जून) को ACB के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। बता दे कि एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक शाखा) ने उन्हें कथित क्लासरूम भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए सोमवार 9 जून को बुलाया था। वहीं इससे पहले इस मामले में दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे सत्येंद्र जैन पहले ही छह जून को एसीबी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित हो चुके हैं। एसीबी ने भ्रष्टाचार मामले में सत्येंद्र जैन से करीब पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।
फिलहाल एसीबी के समक्ष पेश नहीं होने को लेकर पार्टी सूत्रों के अनुसार, बताया गया कि सिसोदिया की पहले से तय व्यस्तता थी और जिसके चलते वो एसीबी के सामने पेश नहीं हो पाए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनके वकील ने एसीबी को जवाब भेजा है।
दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के आधार पर एसीबी ने 30 अप्रैल को इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद यह सम्मन जारी किया गया।






