Uttar Pradesh

अश्लील वीडियो वायरल कर शादी को धमकाया… एसपी बंगले के बाहर युवती के परिवार का धरना

आदित्य मिश्र

अमेठी, 17 अगस्त 2025:

यूपी के अमेठी जिले के एसपी आवास के गेट पर संग्रामपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार में धरना दे दिया। परिवार का आरोप है कि उनके घर की नाबालिग बेटी का अश्लील वीडियो वायरल कर बिहार का एक युवक शादी का दबाव बना रहा है। थाने जाने पर उनकी सुनवाई नहीं हुई। एसपी ने गेट तक पहुंचे परिवार की गुहार पर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली एक लड़की की अश्लील वीडियोबिहार के औरंगाबाद जिले के युवक रंजन यादव ने इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल कर दिया। इसके बाद शादी का दबाव बनाने लगा। इसकी शिकायत लेकर लड़की और उसके परिजन चार दिन से थाने में दे रहे थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी। परिवार को जब थाने से न्याय नहीं मिला परिजन पुलिस अधीक्षक के आवास आ गए और गेट के बाहर धरना दे दिया।

अमेठी एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने एक घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया की मेरी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है हम थाने न्याय के लिए गए लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई। बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज अपने परिवार के साथ एसपी आवास के बाहर धरने पर बैठे। संग्रामपुर एसएचओ बृजेश सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button