
अनमोल शर्मा
मेरठ, 25 अगस्त 2025 :
यूपी के मेरठ जिले की तहसील मवाना निवासी जिम ट्रेनर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर खुद की हरकत पर शर्मिंदा होने की बात कही और परिवार से माफी मांगी। बताया गया कि युवक ने कुछ दिन पहले अपने सगे ताऊ की बेटी के साथ लव मैरिज की थी। इसके बाद परिवार में कलह मच गई। इसी के बाद युवक ने सुसाइड कर लिया।
दरअसल मेरठ के मवाना क्षेत्र में रहने वाला पुनीत जिम ट्रेनर था और पिछले कुछ महीनों से वो गाजियाबाद में बॉडीगार्ड की नौकरी कर रहा था। शनिवार को गाजियाबाद में उसने फांसी लगा कर जान दे दी। पड़ोसियों ने काफी देर तक कमरे में हलचल न देख पुलिस को सूचना दी तो उसका शव पंखे से लटका दिखा। घटना के समय युवक की पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी। उसकी लोकेशन संबंधी जानकारी परिवार या पुलिस के पास नहीं है। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि शादी के बाद पति-पत्नी के बीच किस तरह का तनाव था।
युवक के सुसाइड का पता लगते ही परिवार के सदस्य आनन फानन गाजियाबाद पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव मवाना लाया गया। शव देखते ही घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि पुनीत का अपने ताऊ की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों ने तीन दिन पहले शादी की थी। जिसके बाद पुनीत बहुत दुखी था और शर्मिंदा था। परिवार के बीच इस रिश्ते को लेकर असहमति और तनाव चल रहा था। शादी के बाद रिश्तेदारों ने आपस में बोलचाल तक बंद कर दी थी। तनावग्रस्त युवक खुद को परिवार की नजरों में गिरा हुआ मान रहा था।
सुसाइड करने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो भी अपलोड किए। इसमें उसने बताया कि वह अपनी जिंदगी से परेशान हो चुका है। अपने परिवार की निगाहों में गिर चुका हूं “मुझे शर्म आ रही है मैं अपने ताऊ ताई से में निगाह मिलने लायक नहीं हूं ,जो मेरे मां-बाप की तरह थे”। दूसरे वीडियो में उसने कहा कि “सॉरी मुस्कान मुझे माफ कर देना मैंने तुझे वादा किया था कि मैं मरूंगा तो तेरे लिए मरूंगा।






