सौरभ श्रीवास्तव
बक्शी का तालाब (लखनऊ), 17 नवंबर 2025:
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास रात करीब 12 बजे कबाड़ की दुकान में भड़की आग ने आसपास की सात दुकानों को जलाकर खाक कर दिया। कई तरह के कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों की गुमटियों में रखा लाखों का माल जल गया।
बताया गया कि रात 12 बजे आग जब भड़की तो ज्यादातर लोग सो रहे थे। अचानक लपटें देख स्थानीय निवासियों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर दो गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने नसरुद्दीन की प्लास्टिक स्क्रैप गोदाम, शिवा के मोटरसाइकिल गैराज की गुमटी, उमेश गुप्ता की चार पहिया गैरेज , विवेक इलेक्ट्रीशियन की दुकान, मोहम्मद आरिफ के अंडे की गुमटी, मुनीर सेल्फ डायनेमो चार पहिया की गुमटी , राजू साइकिल व पिंजरे की गुमटी पूरी तरह जल गई।
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद प्रभावित व्यापारियों की डिटेल दर्ज की। आग में सभी दुकानदारों का लगभग 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ। व्यापारी असमंजस में दिखे कि अब कैसे इस घाटे को पूरा कर व्यापार आगे बढ़ाएंगे।






