लखनऊ, 19 नवंबर 2025 :
डिजिटल दुनिया जितनी लाभदायक है उतनी ही खतरनाक है, आए दिन कोई न कोई खतरा सामने आता रहता है। इसबार एक ऐसा खतरा उजागर हुआ है, जो वाकई हैरान करने वाला है। लगभग 1.3 अरब पासवर्ड और करीब 2 अरब ईमेल ऑनलाइन लीक पाए गए हैं। यह घटना इसलिए खतरनाक है क्योंकि इनमें पुराने और नए, दोनों तरह के पासवर्ड शामिल हैं। यानी खतरा पहले से ज्यादा बढ़ चुका है।
कैसे सामने आया यह लीक?
सिक्योरिटी विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोई एक बड़ा हैक नहीं था। सालों से इंटरनेट और डार्क वेब पर बिखरे पड़े पुराने चोरी हुए पासवर्ड और ईमेल लिस्ट्स को जोड़कर यह बहुत बड़ा कलेक्शन तैयार किया गया है। थ्रेट इंटेलिजेंस कंपनी Synthient ने हजारों साइट्स और फोरम को स्कैन किया और इन्हें एक जगह इकट्ठा किया। इसके बाद Have I Been Pwned के क्रिएटर Troy Hunt ने इस पूरे डाटा की जांच की और पाया कि इसमें कई पासवर्ड पहली बार भी मिले हैं।
क्या लीक हो चुका है आपका भी पासवर्ड?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका पासवर्ड सुरक्षित है या नहीं, तो Have I Been Pwned वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है।
यहां Pwned Passwords सेक्शन में अपना पासवर्ड डालकर आप चेक कर सकते हैं। चिंता की बात नहीं है क्योंकि चेकिंग आपके ब्राउज़र में होती है, पासवर्ड कहीं सेव नहीं होता। अगर आपका पासवर्ड लीक्ड लिस्ट में दिखाई देता है तो उसे तुरंत बदल दें। नया पासवर्ड बनाने के लिए Bitwarden, LastPass और Proton Pass जैसे पासवर्ड मैनेजर फ्री पासवर्ड जेनरेटर भी देते हैं।
अपने अकाउंट को ऐसे बनाएं सुपर सुरक्षित
एक ही पासवर्ड को कई अकाउंट पर इस्तेमाल न करें।
हर अकाउंट के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड बनाएं।
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन यानी 2FA जरूर ऑन रखें।
डिवाइस में मैलवेयर न आने दें।
पासवर्ड के बजाय Passkey तकनीक अपनाएं क्योंकि यह ज्यादा सुरक्षित है।
क्यों बढ़ रहा है खतरा?
इतने बड़े पैमाने पर पासवर्ड लीक होना यह दिखाता है कि हमारी डिजिटल पहचान कितनी आसानी से खतरे में आ सकती है। पुराने पासवर्ड भी हैकर्स के लिए दरवाजा खोल देते हैं। इसलिए सुरक्षा को हल्के में न लें और समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।






