बरेली,16 मार्च 2025
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के होली खेलने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुसलमान शरीयत को जानते हुए होली खेलता है, तो यह नाजायज है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर शमी की बेटी छोटी और नासमझी में होली खेली है, तो यह गुनाह नहीं माना जाएगा। मौलाना ने शमी और उनके परिजनों से अपील की कि वे शरीयत के खिलाफ कोई भी काम अपने बच्चों से न करवाएं और धार्मिक नियमों का पालन करें।
मौलाना शहाबुद्दीन ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कप्तान, खिलाड़ियों और मोहम्मद शमी को बधाई दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो खिलाड़ी रमजान के रोजे नहीं रख सके, वे बाद में उनकी क़ज़ा करें। उन्होंने शमी को नसीहत देते हुए कहा कि जब वह अपने घर लौटें, तो अपने परिवार को शरीयत के नियमों का पालन करने के लिए समझाएं और धार्मिक उसूलों पर अमल करें। उन्होंने शमी को खुदा और रसूल का डर रखने की भी सलाह दी।
यह पहली बार नहीं है जब शमी धार्मिक मामलों को लेकर विवादों में आए हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी जब उनकी एक तस्वीर एनर्जी ड्रिंक पीते हुए वायरल हुई थी, तब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने उनके रोजे न रखने पर नाराजगी जताई थी। उस समय भी मौलाना शहाबुद्दीन समेत कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी और शमी की आलोचना की थी।