अंशुल मौर्य
वाराणसी, 12 सितंबर 2025:
तीन दिवसीय भारत दौरे पर वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम गुरुवार शाम दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में सम्मिलित हुए। पत्नी वीना रामगुलाम के साथ आयोजित इस आध्यात्मिक अनुष्ठान ने उन्हें गहराई से भावुक कर दिया।
बाढ़ प्रभावित गंगा के तट पर विशेष रूप से सजाए गए मंच से अर्चकों द्वारा संपन्न की गई इस 40 मिनट की आरती में वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद और डमरू की ध्वनियों ने वातावरण को आह्लादित कर दिया। ‘विवेकानंद’ नामक लक्जरी क्रूज पर विराजमान डॉ. रामगुलाम ने श्रद्धा से हाथ जोड़कर मां गंगा की आराधना की और पत्नी संग आरती कर माथे पर चंदन का टीका धारण किया।
इस अवसर पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना भी उपस्थित रहे। गंगा सेवा निधि की ओर से विशेष सजावट के बीच संपन्न इस अनुष्ठान के उपरांत प्रधानमंत्री रामगुलाम नमो घाट से सड़क मार्ग द्वारा नदेसर स्थित होटल लौटे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से उनके सम्मान में भव्य रात्रिभोज आयोजित किया गया।
पत्नी संग क्रूज पर सवार होकर प्राचीन धरोहर व ऐतिहासिक घाट देखे
दशाश्वमेध घाट पहुंचने से पूर्व प्रधानमंत्री रामगुलाम रविदास घाट से क्रूज यात्रा पर निकले। मार्ग में उन्होंने गंगा तटवर्ती प्राचीन धरोहरों और घाटों के ऐतिहासिक स्वरूप का अवलोकन किया। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने उन्हें काशी का प्रसिद्ध लाल पेड़ा और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया।
शुक्रवार को अपने दौरे के अंतिम दिन डॉ. रामगुलाम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के उपरांत अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 2019 और 2023 में मॉरीशस के तत्कालीन प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ तथा 2020 में राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह भी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में सम्मिलित हो चुके हैं।