
लखनऊ, 18 मई 2025:
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें पार्टी में बेहद अहम जिम्मेदारी दी है। रविवार को दिल्ली में हुई एक अहम बैठक में मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया। इस फैसले की जानकारी मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

बताया कि बैठक में देशभर से आए पार्टी पदाधिकारियों की सहमति से यह निर्णय लिया गया। आकाश आनंद को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति और क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। मायावती ने उम्मीद जताई कि आकाश संगठन को मजबूत करने में पूरी जिम्मेदारी व सावधानी के साथ काम करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान
बैठक में इस वर्ष के अंत में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि बसपा यह चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी। पार्टी इस चुनाव के लिए पूरी तैयारी और आत्मनिर्भर रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी।
संगठनात्मक मजबूती पर ज़ोर, दलित उत्पीड़न के मामलों में सक्रियता की सलाह

बैठक में मायावती ने ग्रासरूट स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने के लिए सभी स्तरों पर कमेटियों के गठन पर चर्चा की और ज़मीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि दलित उत्पीड़न, महापुरुषों के अपमान जैसे मामलों में बसपा के प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलें और उन्हें कानूनी व शांति पूर्ण तरीकों से न्याय दिलाने की पहल करें।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की स्थिति पर चिंता
मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सत्ताधारी दलों के जनविरोधी रवैये और सरकारी मशीनरी की मनमानी पर भी गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, सफाई और न्याय व्यवस्था की बदहाली ने आम लोगों का जीवन कठिन बना दिया है। मायावती ने स्पष्ट किया कि बसपा ही जनता की उम्मीदों की एकमात्र किरण है और इसे साकार करने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी मिशनरी भावना के साथ तन-मन-धन से जुटना होगा।






