
लखनऊ, 15 जनवरी 2025:
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी की पूर्व सीएम मायावती बुधवार को अपने जन्मदिन पर लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया कर्मियों से रूबरू हुईं। मायावती ने महाकुंभ में जाने के सवाल पर कहा कि ये मेला लोगों की आस्था से जुड़ा है, जिसकी आस्था है वो जाए। इसमें कोई निमंत्रण तो दिया नहीं जाता है।

इंडिया गठबंधन का भविष्य नहीं, भाजपा का विकल्प केवल बसपा
मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान मायावती ने कहा कि भाजपा के विकल्प के तौर पर बसपा ही इकलौती पार्टी है। इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। गठबंधन में शामिल पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए एकत्र हुई हैं। उन्होंने अपने वोटरों को दूसरे दलों से सावधान रहने की नसीहत दी।
खुद पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन
इस दौरान मायावती ने खुद पर लिखी पुस्तक ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा (ब्लू बुक) का विमोचन किया। मालूम हो कि बसपा के कार्यकर्ता एवं मायावती के समर्थक उनके जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रहे हैं।
