
अनमोल शर्मा
मेरठ, 17 मई 2025:
यूपी के मेरठ स्थित एमआईटी कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित “इनोवेशन एंड स्किल एनहांसमेंट ट्रेनिंग” सेमिनार उस समय विवादों में घिर गया, जब तुर्की से आईं मुख्य अतिथि अयनूर शाहीन की उपस्थिति पर भारतीय किसान मंच ने तीखा विरोध जताया।
इस कार्यक्रम की किसान मंच को जानकारी मिली तो उनके कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में पहुंच गए और “बॉयकॉट तुर्की”, “बॉयकॉट पाकिस्तान” जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि देश विरोधी ताकतों से जुड़ी शख्सियतों को भारत बुलाकर सम्मान देना अस्वीकार्य है।
कॉलेज प्रशासन ने पोस्टर हटवाए, माफी मांगी
विरोध बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन ने तत्काल सेमिनार से संबंधित पोस्टर हटवा दिए और प्रदर्शनकारियों से लिखित माफी भी मांगी। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष गौरव पाराशर ने कहा, “हम ऐसे किसी भी कार्यक्रम का विरोध करेंगे जिसमें देश विरोधी तत्वों को मंच दिया जाए।” यह घटना उच्च शिक्षण संस्थानों में अतिथियों के चयन की प्रक्रिया और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।






