Lucknow City

काकोरी में आधी रात को हंगामा…कार हटाने की कहासुनी में जला दी कार

झगड़े के बाद आरोपी ने कार तो किनारे कर ली लेकिन बाद में चुपके से आकर कार को आग के हवाले कर दिया, पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया

पंकज

काकोरी (लखनऊ), 5 दिसंबर 2025:

काकोरी के रसूलपुर गांव में कार हटाने को लेकर हुआ मामूली विवाद आधी रात बड़ा हंगामा बन गया। नशे में धुत एक युवक ने घर के बाहर खड़ी कार पर तेल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे कार जलकर राख हो गई। घटना के बाद आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया।

रसूलपुर निवासी अजीत कुमार पाल के मुताबिक उनका भाई पंकज पाल अपने दोस्त आकाश यादव के साथ शादी समारोह से लौट रहा था। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि रास्ते में एक कार खड़ी थी, जिसमें अवधेश नाम का युवक अपने साथी संग बैठा था। पंकज ने कार हटाने के लिए कहा तो विवाद और गाली-गलौज शुरू हो गया। हालांकि बाद में आरोपियों ने कार किनारे कर दी।

पंकज अपनी कार खड़ी कर घर में चला गया, लेकिन कुछ मिनट बाद महसूस हुआ कि कहीं आग जल रही है। बाहर निकलकर देखा तो अवधेश ने पंकज की कार में तेल डालकर आग लगा दी थी। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी। एसआई राजकुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है और पूरे मामले में जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button