
नई दिल्ली, 11 मई 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बने तनाव में दोनों देशों की आपसी सहमति से हुए संघर्ष विराम की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रविवार को ट्रंप ने संघर्ष विराम पर भारत और पाकिस्तान के “मजबूत और अडिग शक्तिशाली” नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि दोनों देशों व्दारा लिए गए इस फैसले से उनकी साहसी क्षमता का और विकास हुआ है। बता दे कि भारत और पाकिस्तान शनिवार को नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर युद्धविराम पर सहमत हो गए ।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग शक्तिशाली नेतृत्व पर बहुत गर्व है, जिनके पास यह जानने और समझने की ताकत, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान आक्रामकता को रोकने का समय आ गया है, जो बहुत से लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकती थी।”
लाखों लोग मर सकते थे : ट्रंप
सैन्य संघर्ष पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता और हालात जंग में तबदील हो जाते तो “लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे! भारत और पाकिस्तान के युध्द विराम कै फैसले से मुझे गर्व है यह साहस भरा फैसला है “मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुँचने में मदद करने में सक्षम था। जबकि इस पर चर्चा भी नहीं हुई है, मैं इन दोनों महान राष्ट्रों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूँ। इसके अतिरिक्त, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूँगा कि क्या “हज़ार साल” के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है। भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से किए गए काम के लिए आशीर्वाद दें!!!”
पिछले सप्ताह पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है। विदेश सचिव की यह संक्षिप्त घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के उस बयान के तुरंत बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान “पूर्ण और तत्काल युद्धविराम” पर सहमत हो गए हैं।






