
अशरफ अंसारी
इटावा,18 फरवरी 2025:
यूपी के इटावा जिले में नेशनल हाईवे पर बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेवा ओवरब्रिज के पास नोएडा से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं की बस आगे चल रही ट्रक में घुस गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई जबकि 21 श्रद्धालु घायल हो गए।
बस पर सवार थे नोएडा निवासी श्रद्धालु
ये सड़क हादसा सोमवार की देर रात हुआ। नोएडा में रहने वाले तमाम लोगों ने एक मिनी बस प्रयागराज के लिए बुक की थी। श्रद्धालुओं को मंगलवार को संगम स्नान करना था। बस नोएडा से रवाना हुई। बस में सवार तमाम श्रद्धालु रात का वक्त होने के कारण सो रहे थे। ये बस नेशनल हाईवे पर आगरा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में महेवा ओवरब्रिज के पास पहुंची। इसी दौरान बस आगे चल रही ट्रक में घुस गई।
पुलिस ने चालक के फंसे शव को निकाला
रफ्तार तेज होने के कारण बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर रात लगभग एक बजे पुलिस पहुंची तो राहत कार्य शुरू हो सका। अंदर फंसे चालक ने दम तोड़ दिया था। वहीं बस में सवार घायल श्रद्धालुओं को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया यहां से एक घायल को गम्भीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया।