
हाथरस, 18 मार्च 2025:
यूपी के हाथरस जिले में वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार रात सासनी क्षेत्र में पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी फरार हो गया।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक थाना सासनी पुलिस को दो बदमाशों के अलीगढ़ की ओर जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान राजकुमार उर्फ राजू निवासी लालगढ़ी, थाना सासनी, जनपद हाथरस के रूप में हुई।
पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल भेज दिया। उसका साथी संजू अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
दर्ज हैं लूट, डकैती समेत दो दर्जन केस
गिरफ्तार बदमाश के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए। जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल थाना बदरपुर, साउथ ईस्ट दिल्ली से चोरी की गई थी। एसपी के मुताबिक राजकुमार उर्फ राजू एक शातिर अंतर्राज्यीय अपराधी है, जो पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत हाथरस, अलीगढ़, आगरा और दिल्ली में केस दर्ज हैं। फरार आरोपी संजू की तलाश की जा रही है।