Uttar Pradesh

बदमाशों का उत्पात…चारपाई से बांधकर बुजुर्ग की गला घोंटकर ली जान, जेवर व कैश लूटा

अनमोल शर्मा

मेरठ, 7 सितंबर 2025 :

यूपी के मेरठ जिले में थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव स्याल में बदमाशों ने आहट पाकर जागे एक बुजुर्ग को पहले चारपाई में बांधा फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश जेवर व नकदी लूट कर फरार हो गए। बताया गया कि मृत बुजुर्ग ब्याज पर रकम उधार देने का काम करता था।

स्याल गांव में रहने वाला 62 वर्षीय तेजपाल अपनी पत्नी सरोज के साथ दो कमरों के मकान में रहता था। जीविका के लिए वो ब्याज पर रकम उधार देता था। बीती रात बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नगदी बटोरने लगे। इस दौरान तेजपाल जाग गया और विरोध किया। इस पर बदमाशों ने उसे चारपाई से बांध दिया और गला दबाकर हत्या कर दी

घटना की जानकारी परिजनों ने सुबह पड़ोसियों को दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि उनके शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। कुछ पुराने रंजिश के मामलों की भी जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button