Uttar Pradesh

अमेठी में मिशन शक्ति : 8वीं की छात्रा बनी एक दिन की एसडीएम, शिकायतें सुनीं… अफसरों को दिए निर्देश

आदित्य मिश्र

अमेठी, 24 सितंबर 2025:

महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत अमेठी जनपद में एक अनूठी पहल सामने आई। बुधवार को यहां कक्षा 8 की छात्रा कशिश मौर्य को एक दिन का एसडीएम (उप जिलाधिकारी) बनने का अवसर दिया गया।

अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जमुवारी की छात्रा कशिश ने एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

कशिश ने कहा कि एक दिन का एसडीएम बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। लोगों की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान के लिए आदेश देना मेरे लिए एक यादगार अनुभव है। मिशन शक्ति के अंतर्गत यह पहल छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button