हैदराबाद, 11 मई 2025
तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के जुक्कल मंडल के गुल्ला थांडा में शनिवार को एक दुखद घटना में मां-बेटी की करंट लगने से मौत हो गई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है किसी ने भी ऐसा हादसा कभी होगा सोचा नहीं था।
मामले में जुक्कल पुलिस स्टेशन के एसआई भुवनेश्वर राव के ने बताया कि, पति- प्रलाद अपनी पत्नी शंकाबाई (36) और अपने तीन बच्चों के साथ गुल्ला थांडा इलाके में रहता है। उनकी बड़ी बेटी हैदराबाद में रहकर पढ़ती है। घटना से पहले शुक्रवार की रात शंकाबाई छोटी बेटी श्रीवाणी (12) और उसके बेटे के साथ सो रही थी, तभी श्रीवाणी का पैर कूलर के संपर्क में आ गया जिससे करंट लगा। करंट लगने से श्रीवाणी का पूरा शरीर झुलस गया श्रीवाणी को बचाने की कोशिश में शंकाबाई भी करंट की चपेट में आ गई। अगली सुबह जब बेटा उठा तो उसने देखा कि मां और बहन दोनो की मौत हो गई है। उसने तुरंत पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी।
बाद में बिचकुंडा सीआई नरेश के नेतृत्व में एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मदनूर सरकारी अस्पताल भेज दिया।
पड़ोसियों का कहना है कि कूलर स्थानीय स्तर पर बनाया गया था और इसकी बॉडी लोहे की थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पिछले कुछ दिनों से गुल्ला थांडा इलाके में करंट लगने से मौत की ऐसी ही घटनाएं हो रही हैं। जब बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी गई तो सहायक अभियंता मोहन ने शॉर्ट सर्किट के कारणों का पता लगाने के लिए मौके का मुआयना किया।