
आजमगढ़, 11 जून 2025
कहते है दुनिया में मां बच्चों की सबसे बड़ी रक्षक होती है। वो अपने बच्चों पर आई किसी भी मुसीबत के लिए अपनी जान तक दे देती है। पर मंगलवार को उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर लोगों का मां की ममता से विश्वास ही उठ गया। यहां के एक गांव में एक मां ने अपनी 6 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी और अपने 3 साल के मासूम बेटे पर भी जानलेवा हमला किया।
मामले में पुलिस ने बताया कि यहां घटना सोमवार देर रात हुई इस जिसके बाद आरोपी मां (सरोज यादव) को हिरासत में ले लिया गया। वहीं इस घटना में घायल बेटे का आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एडिशनल एसपी सिटी आजमगढ़ मधुबन कुमार सिंह के अनुसार, सरोज पेशे से ड्राइवर सुनील यादव की पत्नी हैं, जो लखनऊ में रहते हैं। वह करीब 20 दिन पहले अपने भाई मनीष यादव की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव लौटे थे। सोमवार शाम को सरोज ने कथित तौर पर अपने दो बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। जब सुनील ने बीच-बचाव कर उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन गांव वालों ने बीच-बचाव कर दिया। बाद में उसी रात सरोज ने कथित तौर पर अपनी बेटी शान्वी की पिटाई की और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद उसने अपने बेटे कार्तिक पर भी हमला किया और उसका गला घोंटने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मेहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के ससुर जियालाल यादव ने मेहनगर थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में कानूनी कार्य़वाही जारी है।






