
अनमोल शर्मा
मुजफ्फरनगर, 14 जुलाई 2025:
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सोमवार सुबह मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को एक मुठभेड़ में मार गिराया। STF की मेरठ यूनिट को मोस्ट वांटेड शाहरुख की लोकेशन छपार क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर मिली थी। इसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई।
पुलिस के मुताबिक शाहरुख सफेद रंग की ब्रेजा कार से वहां पहुंचा। STF ने जब उसकी गाड़ी रुकवाने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं, जिनमें 30 एमएम की बरेटा पिस्टल, 32 एमएम की ऑर्डिनेंस रिवॉल्वर, 9 एमएम की देसी पिस्टल, बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार, अलग-अलग बोर के 63 कारतूस और 6 खोखे शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर के खलापार इलाके के रहने वाले शाहरुख पठान की मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के साथ एक रील भी कुछ समय पहले वायरल हुई थी। पुलिस के मुताबिक वह पेशेवर शूटर था। सुपारी लेकर हत्या व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे।
पुलिस के अनुसार वर्ष 2015 में उसने पुलिस कस्टडी में रहते हुए मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर बंदी आसिफ जायदा की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह जेल में संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आया और गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया। वर्ष 2016 में वह सिविल लाइन क्षेत्र से फरार हो गया था। फरारी के दौरान 2017 में उसने हरिद्वार में कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या की। इसी साल उसने मुजफ्फरनगर में आसिफ जायदा हत्याकांड के मुख्य गवाह और आसिफ के पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद वह गोल्डी हत्याकांड में संजीव जीवा के साथ उम्रकैद की सजा काट रहा था। लगभग छह महीने पहले वह जमानत पर बाहर आया और फिर से अपराध में सक्रिय हो गया। संभल जिले में भी वह हत्या के प्रयास और धमकी देने के मामले में वांछित था।






