
मुंबई, 1 मार्च 2025:
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 200 मीटर लंबा ‘मेक इन इंडिया’ स्टील ब्रिज का पहला स्पैन इसी माह मार्च में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्टील ब्रिज को इसी साल अगस्त तक पूरा करने की योजना है।
हापुड़ में तैयार किए गए ब्रिज की सौ साल होगी उम्र
नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड की इस परियोजना में शामिल ये स्टील 14.3 मीटर चौड़ा और 14.6 मीटर ऊंचा है। यह स्टील ब्रिज 1432 मीट्रिक टन वजनी है। इसे उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास सालासर कार्यशाला में तैयार किया गया है
ब्रिज में सौ-सौ मीटर के दो स्पैन हैं और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को जोड़ने वाला) पर नाडियाड के पास लॉन्च किया जाएगा। ब्रिज के हिस्सों को जोड़ने का काम टोर शियर टाइप हाई स्ट्रेंथ बोल्ट का प्रयोग करके किया जाता है। इससे ब्रिज की उम्र लगभग सौ साल के लिए सुरक्षित हो जाती है।

पहली दफा किया गया C-5 पेंट सिस्टम का प्रयोग
भारत मे पहली बार इस ब्रिज के हिस्सों को C-5 सिस्टम पेंटिंग से पेंट किया गया है। इसे और मजबूती और ठहराव देने के लिए खास इलास्टमेरिक बियरिंग का सपोर्ट दिया गया है। स्टील ब्रिज को इसी साल अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।
तीन घण्टे का हो जाएगा मुंबई-अहमदाबाद का सफर
देश की इस पहली हाई स्पीड रेल परियोजना 508 किमी लम्बी है। इसके पूरा होने के बाद दोनों स्थानों के बीच की दूरी तीन घण्टे से कम होने की उम्मीद है। 12 प्रमुख स्टेशन वाली इस परियोजना में ट्रेन की रफ्तार लगभग 320 किमी प्रति घन्टे रहेगी।
परियोजना के तहत अभी तक तक 253 किलोमीटर वायाडक्ट, 290 किलोमीटर गर्डर कास्टिंग, और 358 किलोमीटर पियर का काम पूरा हो चुका है।






