Madhya Pradesh

धारदार हथियार से हत्या, सिर पर आगे और पीछे से वार : राजा रघुवंशी मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा

नई दिल्ली, 9 जून 2025

मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के कपल राज रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने के बाद राजा की बेरहमी से हत्या पर अब सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई और चौकाने वाले खुलासे किए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजा रघुवंशी के सिर में गहरे घाव मिले हैं जिससे उसपर दो बार हमला किया गया – एक बार उनके सिर के पीछे और एक बार सामने। वहीं इस मामले में मेघालय पुलिस ने सोमवार को इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि इस हत्या में पत्नी सोनम गुप्ता ने सारा प्लान रचा और फिर भाड़े के हत्यारों से पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई।

बता दे कि इंदौर के रहने वाले ये दोनों अपनी शादी के बाद हनीमून पर मेघायल गए थे, जहां 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में धूमने के दौरान रहस्यमय ढंग से दोनों लापता हो गए थे। वहीं फिर पुलिस की खोजबीन के बाद 2 जून को राजा का शव एक खड्ड में मिला, जबकि महिला लापता थी। वहीं लम्बे समय से लापता रहने के बाद इस मामले में नया मोड़ तब आया जब सोमवार को राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में एक के बाद एक कड़ी सुलक्षा ली और इस हत्याकांड से पर्दा उठा। पुलिस ने पत्नी सोनम के साथ 4 और लोगों को गिरफ्तार किया है जो इस हत्याकांड में शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button