
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 8 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में थाना झंगहा क्षेत्र स्थित एक टेलिकॉम कंपनी के टावर पर राष्ट्रीय ध्वज एक समुदाय विशेष का झंडा फहराने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। एक पक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज फाड़ने का आरोप लगाया और थाने में तहरीर दी। पुलिस ने विवाद बढ़ता देख जब एक युवक को हिरासत में लिया तो नाराज लोग उसके समर्थन में थाने पर जमा हो गए। इस दौरान हंगामेदार हालात बने रहे। इसके बाद पुलिस ने वार्ता कर दूसरे पक्ष को भी तलब किया और विवाद को शांत कराया।

बताया गया कि झंगहा थाना क्षेत्र में पंडे टोला स्थित एक मोबाइल टावर पर राष्ट्रीय ध्वज और मुस्लिम समुदाय के झंडे को एक साथ लगाया गया था। इस मामले में दीपराज पासवान ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज उतारकर फाड़ दिया। इसका विरोध टॉवर पर तैनात कर्मचारी और हम लोगों द्वारा किया गया। इस पर दूसरा पक्ष हमलावर हो गया।
आरोप है कि इस मामले में राष्ट्रीय ध्वज फाड़ने की शिकायत लेकर अमित गौड़ नामक युवक जब थाने पहुंचा तो उस पर शांति भंग की आशंका के तहत कार्रवाई कर दी गई। इसकी जानकारी होने भारी संख्या पर लोग थाने पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। बैकफुट पर आई पुलिस ने मामला शांत करने के लिए दूसरे पक्ष के सदस्यों को भी बुलाया। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धार्मिक झंडा नीचे झुकाने की शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले का शांतिपूर्ण हल निकाल लिया।






