Lucknow City

नाका हिंडोला कहलाएगा अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहा! शहीदी दिवस की तैयारियों में जुटा सिन्धी समाज

ऐतिहासिक नामकरण का प्रस्ताव नगर निगम के पास है विचाराधीन, चौराहे का कराया जा रहा सुंदरीकरण, अमर शहीद हेमू कालाणी के शहीदी दिवस पर सिन्धी समाज करेगा भव्य आयोजन

लखनऊ, 8 जनवरी 2026:

यूपी की राजधानी लखनऊ के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र नाका हिंडोला चौराहा जल्द ही एक नई पहचान के साथ नजर आएगा। व्यापक सुंदरीकरण के बाद यह चौराहा अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहा के नाम से जाना जाएगा। इस ऐतिहासिक नामकरण का प्रस्ताव नगर निगम के पास विचाराधीन है। इसके साथ सुंदरीकरण कार्य को लेकर सिन्धी समाज में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

चौराहे के नामकरण की उम्मीद के साथ विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के उद्देश्य से सिन्धी पंचायतों के मुखियों और चेट्टी चंद मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को हेमू कालाणी चौराहे पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता और नगर निगम के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यों को जल्द पूरा करने और आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।

WhatsApp Image 2026-01-08 at 6.20.44 PM

जानकारी के अनुसार चौराहे के सुंदरीकरण के लिए क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता ने अपनी निजी निधि से लगभग 20 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। बीते चार महीनों से नगर निगम द्वारा यहां सुंदरीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसमें चौराहे का सौंदर्य, प्रकाश और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है।

सिन्धी समाज ने इस पहल को अमर शहीद हेमू कालाणी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अमर शहीद हेमू कालाणी के शहीदी दिवस पर भव्य आयोजन किया जाएगा। इसकी रूपरेखा भी तय कर ली गई है। यह आयोजन क्षेत्रीय सिन्धी पंचायतों के मुखियों के नेतृत्व में सम्पन्न होगा।

बैठक में चेट्टी चंद मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी, अध्यक्ष रतन मेघानी, संरक्षक अशोक चांदवानी, महामंत्री संजय जसवानी, सुदाम चांदवानी, राजू जसवानी, सुरेश छबलानी, श्याम कृष्णानी, पुनीत लालचंदानी, अमरनाथ चौधरी, घनश्याम दास सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button