अशरफ अंसारी
इटावा, 16 फरवरी 2025:
इटावा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने इस घटना के लिए रेल मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।
उन्होंने कहा, “स्टेशन पर अचानक प्लेटफॉर्म चेंज कर दिया गया, जिससे अफरातफरी मच गई। यह रेलवे प्रशासन और रेल मंत्री की जिम्मेदारी थी कि ऐसी स्थिति न बने। जब इंतजाम नहीं थे तो इतनी भीड़ क्यों बुलाई गई?”
सपा के गढ़ में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी कांग्रेस
सपा के गढ़ इटावा में कांग्रेस अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे। शहर में जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अजय राय ने कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दम पर आगे बढ़ रही है। इटावा हमारा मजबूत गढ़ है और आगे भी रहेगा।”
कांग्रेस नेता 19 को जाएंगे महाकुंभ
अजय राय ने इटावा की बदहाल सड़कों और ट्रैफिक की समस्या पर भी सवाल उठाए। वहीं, जब उनसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अब तक महाकुंभ न जाने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि “हम 19 फरवरी को वहां जाएंगे, हर-हर महादेव होगा।”
दिल्ली चुनाव और बजट पर भी बोले अजय राय
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोलते हुए अजय राय ने कहा कि पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है और भविष्य में पार्टी और मजबूती से लड़ेगी। वहीं, केंद्र सरकार के बजट को लेकर उन्होंने कहा कि इस बजट में आम जनता के हितों की अनदेखी की गई है। सिर्फ अदानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बजट बनाया गया है।