हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 31 मई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में शनिवार की भोर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने खजनी क्षेत्र के रावतदाढ़ी गांव और रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के आजाद नगर पूर्वी क्षेत्र में छापेमारी की। टीम बैंकाक में रहने वाले पन्ने लाल यादव का मनी लॉन्ड्रिंग से कनेक्शन तलाश कर रही है। पन्ने लाल का एक आवास गांव में है जबकि दूसरा शहरी क्षेत्र में है।
गांव व शहर के आवास पर पहुंची टीम, दस्तावेज व लैपटॉप कब्जे में लिए
टीम को बैंकॉक में रहने वाले पन्नेलाल यादव के खातों से संदिग्ध और गैर कानूनी लेनदेन होने के साथ मनी लॉन्ड्रिंग से कनेक्शन होने की सूचना मिली थी। इसी की पड़ताल करने के लिए लखनऊ से आई चार सदस्य टीम खजनी थाने की पुलिस को साथ लेकर शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे पहले रावतदाड़ी गांव पहुंची। यहां बैंकाक में रह रहे पन्नेलाल के चाचा मुन्नी लाल यादव मिले। इनसे देर तक पूछताछ कर जानकारी जुटाई। वहीं परिवार के अन्य लोगों से भी जरूरी जानकारी ली।
यहां से टीम ने रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के तारामंडल में आजाद नगर पूर्वी में बने पन्ने लाल के दूसरे आवास की ओर रुख किया। यहां उसका बेटा अमन और दीप दो बेटियां शिवानी और शिवाली मौजूद थीं पत्नी पुष्पा के मायके में होने की जानकारी मिली। यहां तमाम दस्तावेज और लैपटॉप को कब्जे में लेकर जांच की।