Entertainment

दुनिया तक पहुंचेगी पूर्वोत्तर की कहानियां…गुवाहाटी में होगा NIDFF का तीसरा फिल्म फेस्टिवल, क्या होगा खास?

गुवाहाटी में होने वाला NIDFF का तीसरा संस्करण इस बार 15 देशों की 162 फिल्मों के साथ पूर्वोत्तर की कला, संस्कृति और क्षेत्रीय सिनेमा को वैश्विक मंच देगा। जुबिन गर्ग को समर्पित इस फेस्टिवल में क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों की खास मौजूदगी रहेगी

मनोरंजन डेस्क, 3 दिसंबर 2025:

पूर्वोत्तर भारत के सिनेमा को दुनिया तक पहुंचाने वाला नॉर्थईस्ट इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री एंड फिल्म फेस्टिवल (NIDFF) इस साल एक बार फिर धूम मचाने आ रहा है। इसका तीसरा संस्करण 13 दिसंबर को गुवाहाटी के ज्योति चितरबन फिल्म स्टूडियो में आयोजित होगा। यह फेस्टिवल सिर्फ फिल्मों का प्रदर्शन नहीं, बल्कि पूर्वोत्तर की संस्कृति, कलाकारों और नई कहानियों को ग्लोबल प्लेटफॉर्म देने का एक बड़ा मौका है।

जुबिन गर्ग को समर्पित इस बार का आयोजन

NIDFF की शुरुआत पहले दुर्गापुर में हुई थी और लंबे समय तक इसे रेडकार्डिनल मोशन पिक्चर्स ने आयोजित किया। लेकिन इस बार इसे और बड़ा रूप मिला है। पहली बार अखाड़ा घर सिने सोसाइटी (AGCS) इसके साथ जुड़ रही है। यह सहयोग दिवंगत संगीतकार और अभिनेता जुबिन गर्ग को समर्पित है, जिनका योगदान पूर्वोत्तर की संस्कृति में हमेशा याद रखा जाएगा।

15 देशों से आईं 162 फिल्में

इस साल फेस्टिवल ने दुनिया भर से शानदार प्रतिक्रिया पाई है। अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, स्पेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया समेत कुल 15 देशों से फिल्मों की एंट्री प्राप्त हुई। 162 फिल्मों में से अंतरराष्ट्रीय जूरी ने 40 फिल्मों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया है। इससे साफ है कि NIDFF अब सिर्फ क्षेत्रीय आयोजन नहीं, बल्कि एक मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय मंच बन चुका है।

क्षेत्रीय भाषाओं का रंग भी रहेगा गहरा

इस बार भारतीय भाषाओं की फिल्में भी जोरदार उपस्थिति दर्ज करवाएंगी। असमिया, खासी, उड़िया, कन्नड़, तेलुगु, मराठी, तमिल, बंगाली, राजस्थानी, गुजराती और पंजाबी भाषाओं की फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग होने वाली है।
फेस्टिवल की शुरुआत होगी ‘भूपेन–जुबिन क्विज’ से, जो भूपेन हजारिका और जुबिन गर्ग की कला को याद करने का मौका देगा। इसके बाद 11 शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएंगी। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों के साथ पैनल चर्चा भी होगी, जिसमें सिनेमा, तकनीक और कहानी कहने की कला पर बात होगी।

इन कैटेगरी में दिए जाएंगे अवॉर्ड

फेस्टिवल में इन कैटेगरी में सम्मान दिए जाएंगे-बेस्ट शॉर्ट फिल्म, बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री, नॉर्थईस्ट इंडिया स्पेशल अवॉर्ड, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर (पुरुष/महिला), बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट साउंड डिजाइन। फेस्टिवल का मकसद नए फिल्मकारों को प्रोत्साहित करना और फिल्मों के माध्यम से समाज की कहानियों को आगे लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button