श्रावस्ती, 21 जून 2025:
यूपी के श्रावस्ती जिले में एक युवती का उसके फूफा ने यौन शोषण किया। इसके बाद पिता ने उसका निकाह दूसरी जगह करा दिया। गर्भवती बहू के घर आने पर ससुराली भी खफा हो गए और उसे घर से निकाल दिया। फूफा ने फिर रंग दिखाया युवती का गर्भपात कराकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामला श्रावस्ती जिले के भिनगा थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाली एक युवती का रिश्तेदार फूफा बलरामपुर जिले में रहता है। फूफा ने युवती का निकाह कराने के नाम पर जाल बुना और उसके पिता को विश्वास में ले लिया। फूफा द्वारा निकाह तय कराने की बात सुनकर युवती का पिता मजदूरी करने यूपी से बाहर चला गया। इस बीच फूफा का घर आना-जाना बना रहा। उसने बहला फुसला कर भतीजी के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। ये सिलसिला चलता रहा। इस बीच युवती गर्भवती हो गई।
घर लौटे पिता ने पूरा मामला जानकर युवती का निकाह दूसरी जगह कर दिया। युवती अपनी ससुराल पहुंच गई लेकिन ससुरालियों को जब ये मालूम हुआ कि युवती गर्भवती है तो उसे घर से निकाल दिया। अब पिता ने अपने रिश्तेदार युवती के फूफा पर निकाह करने का दबाव बनाया तो आरोपी उसे अपने साथ घर ले गया। वहां युवती का गर्भपात कराने के लिये उसे कोई दवा खिला दी। युवती की हालत गंभीर होते देख फूफा उसे लावारिस छोड़कर भाग गया। परिजनों ने युवती को गंभीर हालत में सीएचसी भिनगा में भर्ती कराया। युवती की शिकायत पर आरोपी फूफा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। गर्भपात होने से भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।