गुरुग्राम, 29 मई 2025
अवैध रूप से भारत में रहने वाले लोगों पर कार्यवाही के मामले में पुलिस ने गुरूवार को गुरूग्राम से एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चीनी नागरिक साल 2023 से भारत में अवैध रूप रह रहा था जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की पहचान 28 वर्षीय लिन जेन्सेन के रूप में हुई है, जो चीन के ग्वांगडोंग का निवासी है, उसे वैध पासपोर्ट या वीजा दिखाने में विफल रहने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित खांडसा गांव से हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सेक्टर 37 पुलिस थाने में विदेशी अधिनियम सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही बताया कि गृह मंत्रालय को इस घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि लिन इस साल मार्च से खांडसा गांव में किराए के कमरे में रह रहा था और मानेसर में एक कंपनी में काम करने आया था।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 37 थाना पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खांडसा गांव के एक घर में एक विदेशी नागरिक रुका हुआ है। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम नितिन नामक व्यक्ति के घर पहुंची और वहां एक चीनी नागरिक रहता हुआ पाया गया।’’ पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर चीनी नागरिक भारत में अपने प्रवास के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “पुलिस पूछताछ में पता चला कि विदेशी नागरिक वर्ष 2019 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था। वर्ष 2023 में उसका वीजा समाप्त होने के बाद वह वापस चीन नहीं गया। वर्ष 2023 से मार्च 2025 तक वह दिल्ली के छतरपुर इलाके में किराए पर रहा। मार्च 2025 में वह खांडसा गांव में किराएदार के तौर पर रहने लगा। हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।”