पिंपरी, 9 मार्च 2025
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को गंगा की सफाई पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि देश की कोई भी नदी साफ नहीं है। वह मनसे के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर पिंपरी चिचवाड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता बाला नंदगांवकर महाकुंभ से पवित्र जल लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने इसे पीने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मैंने गंगा की स्थिति के बारे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखे हैं। मैंने कुछ लोगों को नदी में अपने शरीर को खुजलाते और धोते देखा है।” उन्होंने दावा किया कि भारत की कोई भी नदी स्वच्छ नहीं है। उन्होंने कहा, “जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, तब से मैं यह दावा सुनता आ रहा हूं कि ‘गंगा जल्द ही साफ हो जाएगी’। अब इस मिथक से बाहर आने का सही समय आ गया है।”
ठाकरे ने कहा, “विदेशों में नदियों को मां नहीं कहा जाता, लेकिन वे स्वच्छ होती हैं। हम नदी में कपड़े धोते हैं। हम जो चाहते हैं, करते हैं। राज कपूर ने नदी पर फिल्म बनाई थी, तब बात अलग थी। मैं सभी से आस्था और अंधविश्वास से बाहर आने की अपील करता हूं। अयोध्या कहां है? समुद्र पर पुल कहां है? यह सब चौदह साल में हुआ। सी लिंक बनाने में चौदह साल लगे।”