National

अब ट्रेनों में सीटों के अधार पर होगी टिकटों की बिक्री, त्योहारों के चलते रेलवे ने तैयार की योजना

नई दिल्ली, 13 मार्च 2025

होली, छठ पूजा और दिवाली सहित अन्य त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने देश भर के कुछ व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनों को स्टैंडबाय पर रखने की नई योजना तैयार की है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 60 चिन्हित स्टेशनों पर करीब 80 यात्री ट्रेनें स्टैंडबाय पर रखी जाएंगी। मंत्री ने आगे कहा कि सख्त टिकट नीति लागू की जाएगी। 

रेलवे (संशोधन) विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा, “हमने ट्रेनों में सीटों की संख्या के अनुसार टिकट बेचने का कठोर निर्णय लिया है ताकि भीड़भाड़ न हो। इसके अलावा मांग को पूरा करने के लिए, इन 60 स्टेशनों के आस-पास के स्थानों पर लगभग 80 विशेष ट्रेनें रखी जाएंगी ताकि यात्रियों की अचानक संख्या बढ़ने की स्थिति में इनका इस्तेमाल लोगों को लाने-ले जाने के लिए किया जा सके।”

हाल ही में नई दिल्ली स्टेशन पर हुई रेल दुर्घटनाओं और भगदड़ पर बोलते हुए वैष्णव ने कहा कि सरकार ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव उपाय कर रही है। 

यह उल्लेख करना उचित है कि रेलवे परिचालन को आधुनिक बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत रेलवे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न उपाय कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि रेलवे नेटवर्क का विस्तार, पटरियों का नवीनीकरण, कवच (ट्रेनों के लिए टक्कर रोधी प्रणाली) की स्थापना और जनशक्ति की भर्ती रेलवे द्वारा प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button