पंकज
काकोरी (लखनऊ), 12 दिसंबर 2025:
राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी में शराब के नशे में धुत प्रेमी युवक ने अपनी स्टेज डांसर प्रेमिका के घर पहुंचकर उस पर फायरिंग कर दी। प्रेमी युवती के स्टेज डांस करने का विरोध करता था। इसी बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने युवती के दाहिने हाथ में गोली मार दी। गोली हाथ को पार पार करते हुए निकल गई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है
बताया गया कि कॉलोनी के मकान संख्या 14/13 में रहने वाली राधिका थापा अपने बेटा-बेटी और बहन लवली उर्फ लक्ष्मी थापा (21) के साथ किराए पर रहती हैं। राधिका ने बताया कि सरोजनीनगर के गौरी बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के पास रहने वाला आकाश कश्यप करीब एक वर्ष पहले लवली के स्टेज डांस कार्यक्रम में मिला था। वहीं से दोस्ती और फिर प्रेम संबंध शुरू हुआ। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार आकाश की आपराधिक प्रवृत्ति के कारण लवली उससे दूरी बनाने लगी थी। यही बात आकाश को नागवार गुजरी।
बृहस्पतिवार देर रात वह अपने दोस्तों विष्णु साहनी और अनुज श्रीवास्तव के साथ शराब पीने के बाद करीब दो बजे लवली के कमरे पर जा पहुंचा। दरवाजा खुलते ही उसने युवती से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच उसने तमंचा निकालकर लवली पर गोली चला दी, जो उसके दाहिने हाथ में कंधे के पास लगी और आरपार हो गई। गोली लगते ही युवती जमीन पर गिर पड़ी।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी अपनी काली स्कॉर्पियो में दोनों साथियों के साथ फरार हो चुका था। वहीं पड़ोस में रहने वाले पंडित की मदद से घायल लवली को स्कूटी से लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने लवली की हालत खतरे से बाहर बताई है। जबकि आरोपी आकाश और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। कॉलोनी और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर जांच की जा रही है।






