अनमोल शर्मा
मेरठ, 23 जनवरी 2025:
शातिर अपराधियों से मुठभेड़ में जान गंवाने वाले यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गुरुवार को मेरठ पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
मुठभेड़ में मार गिराए थे चार शातिर बदमाश
यूपी के शामली जिले में गत सोमवार रात एसटीएफ की मेरठ टीम ने एक लाख के इनामी अरशद समेत चार शातिर अपराधियों को मार गिराया था। बदमाशों की फायरिंग के दौरान इंस्पेक्टर सुनील के पेट में कई गोलियां लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। हालत की गंभीरता को देखते हुए वहां से गुरुग्राम के अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ और बुधवार को इंस्पेक्टर सुनील ने दम तोड़ दिया।
पुलिस लाइन में दी श्रद्धांजलि, गांव में अंतिम संस्कार
मेरठ पुलिस लाइन में गुरुवार को एडीजी, डीआईजी और एसटीएफ के बड़े अधिकारियों ने शहीद को सलामी दी। इसके बाद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मसूरी ले जाया गया, जहां स्थानीय राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी।
बेटे ने दी मुखाग्नि, सैकड़ों लोगों की आंखें हुईं नम
इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को उनके बेटे ने दी मुखाग्नि दी। इस दौरान वह काफी भावुक हो गया। अपने पिता के पार्थिव शरीर को देखकर परिजनों के गले लगकर बोला, ‘पापा आज तो बोल लो।’ इस मार्मिक क्षण ने वहां मौजूद लोगों की आंखें नम कर दीं। एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने शहीद के बेटे को ढांढस बंधाया।