
लखनऊ, 15 मई 2025:
विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की ओर से दिए गए विवादित बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सीएम योगी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए सपा नेता की टिप्पणी को “संकुचित सोच” का प्रतीक और इसे भारतीय सेना के सम्मान तथा देश की अस्मिता के खिलाफ बताया।
सीएम योगी ने कहा, “सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है।” उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव द्वारा एक वीरांगना को जाति के दायरे में बांधना न केवल समाजवादी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है, बल्कि यह सेना के शौर्य और देश की गरिमा का अपमान भी है।
योगी ने आरोप लगाया कि सपा की सोच तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित है, जो राष्ट्रभक्ति को भी जाति के आधार पर बांटने का दुस्साहस करती है। योगी ने चेतावनी दी कि जनता इस “विकृत जातिवादी सोच” का मुंहतोड़ जवाब देगी। मालूम हो कि सपा नेता रामगोपाल यादव ने अपने बयान में विंग कमांडर व्योमिका सिंह का उल्लेख जातिगत संदर्भ में किया था, जिसके चलते सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में तीव्र विरोध देखने को मिल रहा है।







