DelhiNational

पहलगाम : आतंकियों को दिया था खाना-पानी व इनफार्मेशन, एनआईए ने दो लोकल सपोर्टर दबोचे

नई दिल्ली 23 जून 2025:

देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पहलगाम में खून बहाने वाली आतंकी घटना की जांच में बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने हमला करने वाले आतंकियों को पनाह देने के साथ खाना-पानी व जरूरी जानकारी मुहैया कराई। एनआईए के मुताबिक दोनो आतंकियों के लोकल सपोर्टर हैं इनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे भी हुए है। इसके आधार पर आगे और धरपकड़ हो सकती है।

22 अप्रैल को हुई थी आतंकी घटना, जवाब में ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त किये गए आतंकी ठिकाने

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को आतंकी घटना हुई थी। यहां परिवार संग सैर करने आये पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मार दी गई थी। दो दर्जन से अधिक हत्या हुईं और लगभग 16 लोग घायल हुए। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया। भारी गम में डूबे देश के साथ विदेशों में भी इस घटना की निंदा हुई। सरकार ने इसका जवाब देने के लिए 6/7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए।

लोकल सपोर्टर ने किया खुलासा, घटना में शामिल थे लश्कर के तीन आतंकवादी

इस घटना के बाद से ही खुफिया एजेंसियां पहलगाम हमले को अंजाम देने वालों की तलाश कर रहीं है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पहलगाम में रहने वाले दो आरोपियों को खोज निकाला। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पहलगाम के बटकोट में रहने वाले परवेज अहमद जोधर और हिल पार्क निवासी बशीर अहमद जोथर के रूप में हुई है। दोनों ने हमला करने वाले तीन आतंकवादियों को पनाह देकर खाना-पानी और अन्य इनफार्मेशन उपलब्ध कराई थी। दोनों ने आतंकवादियों को ये बताया था कि वहां किसी प्रकार की कोई सिक्योरिटी नहीं है। एनआईए की पूछताछ में पता चला है कि हमला पाकिस्तानी के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ही कराया था। हमले में पाकिस्तान की नागरिकता रखने वाले 3 आतंकवादी शामिल थे। आतंकियों ने हमले से पहले इन्हें अपने ग्रुप में शामिल करते हुए इनसे मदद मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button