Entertainment

पलक मुच्छल का बड़ा कमाल, गिनीज बुक में दर्ज हुआ दिल बचाने वाला ये मिशन

पलक मुच्छल ने अपनी आवाज़ से कमाए हर पैसे को बच्चों की हार्ट सर्जरी में लगाकर अब तक 3947 जिंदगियां बचाई हैं और इसी नेक काम के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ है।

मनोरंजन डेस्क, 15 नवंबर 2025 :

बॉलीवुड की फेमस सिंगर पलक मुच्छल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दिल जीतने के लिए सिर्फ आवाज़ नहीं, इरादा भी बड़ा होना चाहिए। अपने चैरिटी मिशन के दम पर पलक का नाम अब ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में शामिल हो गया है। वजह है उनका वह काम, जिसे सुनकर हर कोई हैरान भी है और प्रेरित भी।

गानों से कमाए पैसे, बचाई हजारों जिंदगियां

पलक मुच्छल अपने फाउंडेशन का इस्तेमाल उन बच्चों की मदद के लिए करती हैं जिन्हें हार्ट सर्जरी की जरूरत होती है। अब तक 3947 बच्चों की जान पलक ने अपने कॉन्सर्ट्स और चैरिटी से जुड़ी कमाई से बचाई है। यही वजह है कि उन्हें गिनीज बुक में “Hall of Fame” में जगह मिली। पलक कहती हैं कि यह सम्मान उनके लिए बहुत बड़ा है, क्योंकि वह सिर्फ सात साल की उम्र से हार्ट मरीजों के लिए गा रही हैं।

अभी भी वेटिंग लिस्ट में 416 बच्चे

अपनी खुशी जताते हुए पलक ने बताया कि उनका काम अभी खत्म नहीं हुआ है। उनकी वेटिंग लिस्ट में इस समय 416 बच्चे हैं, जिन्हें इलाज की जरूरत है और वह लगातार उनके लिए फंड जुटा रही हैं।

सर्जरी के वक्त ऑपरेशन थिएटर में रहती हैं मौजूद

पलक ने एक बेहद भावुक बात भी बताई। जब किसी बच्चे की सर्जरी होती है, तो वह अस्पताल में मौजूद रहती हैं। डॉक्टर उन्हें ऑपरेशन थिएटर में भी आने देते हैं। वह वहां गीता, नवकार मंत्र और श्लोक पढ़ती हैं। पलक कहती हैं,”जब डॉक्टर कहते हैं कि बच्चा बच गया, वही मेरे लिए असली जश्न होता है।”

5 साल में जवानों के लिए जुटाया फंड

पलक की इंसानियत सिर्फ आज की नहीं है। इंदौर की रहने वाली पलक ढाई साल की उम्र में गाना शुरू कर चुकी थीं। सिर्फ पांच साल की उम्र में उन्होंने करगिल युद्ध के दौरान घर–घर जाकर “ऐ मेरे वतन के लोगों” गाकर करीब 25 हजार रुपये जुटाए थे।

कर्ज में रहकर भी करती हैं मदद

पलक ने कई बार बताया है कि इस मिशन के कारण वह ज्यादातर समय कर्ज में रहती हैं,
पर इसे वो “अच्छा कर्ज” मानती हैं। इंदौर का एक अस्पताल तो उन्हें 10 लाख रुपये तक का क्रेडिट देता है, ताकि वह तुरंत बच्चों की सर्जरी करवा सकें और बाद में पैसे जमा करें।

दिलों में हमेशा के लिए बनाई जगह

गिनीज बुक का रिकॉर्ड एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन पलक मुच्छल का असली रिकॉर्ड उन हजारों धड़कनों में बसा है जिन्हें उन्होंने अपनी आवाज़ की कमाई से फिर से चलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button