Uttar Pradesh

घर में घुसे कोबरा की पालतू कुत्तों ने की घेराबंदी… भौंककर मालिक को किया अलर्ट, टली अनहोनी

अशरफ अंसारी

इटावा, 14 अगस्त 2025

यूपी के इटावा जिले में पालतू कुत्तों की सतर्कता से एक परिवार अनहोनी का शिकार होने से बच गया। दरअसल एक 6 फिट लंबा कोबरा घर मे घुस आया उस पर घर में पले दो कुत्तों की नजर पड़ी तो उन्होंने भौंकना शुरू कर दिया कोबरा भी ठहर गया। इधर लगातार भौंकने और गुर्राने की आवाज सुनकर परिवार का ध्यान गया तो नजारा देख दंग रह गए। फौरन सर्प मित्र को सूचना दी गई। उन्होंने सांप को कैद किया तो परिवार ने राहत की सांस ली।

पूरा मामला इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र का है।
यहां कोऑपरेटिव बैंक के पास प्रेम किशोर द्विवेदी रहते हैं। उनके घर में दो पालतू कुत्ते भी है। इसी दौरान घर में अचानक 6 फीट लंबा कोबरा सांप घुस आया। सांप घर के बड़े हॉल में दीवार के किनारे बैठकर ऊपर जीने की ओर बढ़ने लगा, तभी पालतू कुत्तों की नजर उस पर पड़ी और उसे घेर लिया। कुत्ते उसे देखकर भौंकते कभी गुर्राते। कुत्तों के लगातार भौंकने की आवाज सुनकर जब घर के लोग नीचे आए तो देखा कि कोबरा फन फैलाए बैठा है और कुत्ते उसी को देखकर भौंक रहे हैं।

गृह स्वामी प्रेम किशोर द्विवेदी ने तुरंत वन्यजीव विशेषज्ञ और सर्पमित्र डॉ. आशीष त्रिपाठी को फोन कर मदद मांगी। सूचना पाकर डॉ. आशीष मौके पर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से कोबरा को रेस्क्यू किया। बाद में वन विभाग को सूचना देकर उसे जंगल में छोड़ दिया गया। डॉ. आशीष ने बताया कि यह ‘स्पेक्टिकल कोबरा’ प्रजाति का हेल्दी और खतरनाक सांप था, जिसका वैज्ञानिक नाम Naja naja है। इसकी लंबाई लगभग 6 फीट और वजन करीब 2 किलो था। उन्होंने बताया कि इसमें मौजूद न्यूरोटॉक्सिक वेनम इंसान के स्नायु तंत्र को प्रभावित करता है यदि एक घंटे में एंटीवेनम न दिया जाए तो मौत भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button