Lucknow City

पीजीआई गेट पर जाम के बीच हंगामा…कार सवार ने की ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता, पकड़ा कॉलर

यातायात पुलिस ने अभद्रता करने वाले व्यक्ति की कार का चालान किया, आला अफसर का रिश्तेदार बताकर देता रहा नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी

मोहनलालगंज (लखनऊ), 11 नवंबर 2025:

राजधानी लखनऊ के पीजीआई गेट पर रोजाना लगने वाला जाम सोमवार की शाम हंगामे में बदल गया। जाम हटाने में जुटे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से एक कार चालक ने न केवल अभद्रता की बल्कि कॉलर पकड़कर हाथापाई भी कर डाली। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक सिपाही मनोज कुमार उपाध्याय और मोहित कुमार पीजीआई गेट के पास ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक वैगनआर कार चालक ने सड़क के बीचोंबीच गाड़ी खड़ी कर दवाई लेने चला गया। जब ट्रैफिक पुलिस ने वाहन हटाने को कहा तो चालक उल्टा पुलिसकर्मियों से उलझ गया।

बताया गया कि चालक ने खुद को किसी आला अफसर का रिश्तेदार बताते हुए ट्रैफिक सिपाही का कॉलर पकड़ लिया और उसे नौकरी से बर्खास्त कराने की धमकी तक दे डाली। स्थिति बिगड़ने पर ट्रैफिक कर्मियों ने एसआई कमलेश कुमार को मौके पर बुलाया, लेकिन आरोपी वाहन चालक ने उनसे भी दुर्व्यवहार किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने संबंधित वाहन का चालान काट दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसआई कमलेश कुमार ने बताया कि वाहन का चालान कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button